उत्तराखण्ड

खबर खास–: मान नहीं रहे हैं ससुरालिये, उत्पीड़न से परेशान महिला मिली राज्य मंत्री सायरा बानो से लगाई न्याय की गुहार।।

काशीपुर

काशीपुर में ससुरालियो से पीड़ित महिला ने उत्तराखंड सरकार की राज्यमंत्री शायरा बानो से मिलकर ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगातर हुए इंसाफ की मांग की है।

आज शायरा बानो से मिली पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र भी सौंपा, जिसमें उसने कहा कि उनकी शादी 2 फरवरी 2002 में ढकिया नम्बर 2 निवासी दलजिंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह के साथ हुई थी। पीड़िता व उसकी बेटी के साथ ससुरालियों के द्वारा मारपीट की जाती रही वहीं 2-3 बार उसका हाथ भी तोड़ दिया गया। उसे उसकी बेटी के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया है। पीड़िता के द्वारा बताया गया है कि उसने कुंडेश्वरी चौकी में एफआईआर भी दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज से बात की जिसमें पता चला कि दो बार दबिश डालने के बाद भी ससुराल में कोई नहीं मिला। सभी फरार बताये जा रहे हैं। पीड़िता का एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल भी कराया गया है जिसमें यह पता चला कि वो हाथ कई बार टूट चुका है। पीडिता के सिर में भी काफी चोट आई है। मुलाकात के दौरान शायरा बानो ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया है।

Ad Ad Ad Ad
To Top