उत्तराखण्ड

खबर खास-: महिलाओं का दर्द बांटने पहुंची डीएम चमोली स्वाति, पीड़ित महिलाओं के बीच बैठकर बांटा दुख दर्द।

चमोली

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंगलवार को करछौं गांव से लापता लोगों के घर पहुंच कर परिवार के लोगों से मुलाकात की। परिजनों को सांत्वना देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि टनल मे फंसे लोगों को निकालने के लिए दिनरात हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कहा इस दुख की घडी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से परिजनों के साथ खडी है। परिजनों को ढाढस बंधाते हुए जिलाधिकारी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। करछौं गांव के एक परिवार के दोनो पिता-पुत्र कुलदीप सिह पुत्र गैर सिंह तथा आशीष सिह पुत्र कुलदीप सिंह आपदा मे लापता चल रहे है। पिता और पुत्र दोनो ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट मे काम करते थे। वही करछौं गांव के दूसरे परिवार से ओम प्रकाश सिंह पुत्र प्रेम सिंह तपोवन टनल में काम करते थे जो अभी तक लापता चल रहे हैं।
जिलाधिकारी दोनो परिवारों से मिले और दुख की इस घडी में परिवार को ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी ने परिजनों को अपना फोन नबंर भी दिया। कहा कि किसी भी तरह से मदद की आवश्यकता होगी तो सीधे संपर्क करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने परिजनों को राशन व बर्तन किट, सोलर लाइट, कम्बल देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

To Top
-->