बरेली
मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे आशुतोष पंत ने कहा कि वर्तमान कोविड- काल में ट्रेनों का संचालन करना एक बड़ी चुनौती आई है इस चुनौतियों को हमने नजदीक से समझा एवं इस दौर में भी रेलवे के विकास और उसकी आय की बढ़ोतरी करने के बेहतर प्रबंध किए हैं।
श्री पंत ने कहा कि अधिकांश सभी एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में प्रारंभ हो चुका है जिसके आशातीत परिणाम भी सामने आ रहे हैं, श्री पंत आज मंडल कार्यालय में मंडल के सेवित स्टेशनों के पत्रकारों के साथ वर्चुअल माध्यम से बात कर रहे थे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए श्री पंत ने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप रामनगर आगरा फोर्ट त्री साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जबकि लालकुआं हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, लालकुआं आनंद विहार एक्सप्रेस हफ्ते में 2 दिन का भी संचालन 13 तारीख से प्रारंभ हो जाएगा, उन्होंने कहा कि रामनगर काठगोदाम से ट्रेन संचालन से पूर्व सैनिटाइजिंग की भी व्यवस्था की जा रही है तथा यात्रियों से कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है।
श्री पंत ने कहा कि कासगंज रेलवे स्टेशन से भी अधिकांश ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो गया है पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ट्रेन संचालन के दौरान जो यात्री भाड़ा बढ़ा है उसको कम किए जाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है उन्होंने कहा कि कोविड- के समय यात्रियों को सुगम यात्रा मुहैया कराना रेल प्रशासन का कर्तव्य है जिस पर रेलवे पूरी तरह से खरा उतरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मंडल के 38 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के स्लोगनों का नियमित अंतराल पर प्रचार किया जा रहा है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अपने यात्रा के दौरान मास्क का प्रयोग करें, अपने हाथों को सेनेटाइज करें तथा सामाजिक दूरी को अपनायें। उन्होंने बताया कि फिलहाल मास्क लगाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। श्री पंत ने आगे कहा कि गाड़ियों का संचालन यात्री जनता की मांग पर किया जा रहा है तथा यात्रियों से भी अभी तक कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरा सहयोग रेलवे प्रशासन को मिल रहा है। किसी भी स्टेशन पर कोई अवांछनीय स्थिति अभी तक सामने नहीं आई है।
इसी संदर्भ में इसी सप्ताह जन जागरूकता के लिए पोस्टरों का मुद्रण कराकर रेलवे स्टेशनों, परिसरों व ट्रेनों में प्रदर्शित कर दिया जायेगा। इज्जतनगर मंडल द्वारा संचालित सभी ट्रेनों को प्रारम्भिक स्टेशन से पूरी तरह सेनेटाइज कर संचांिलत किया जा रहा है, साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता के उच्चस्तर को बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। मंरेप्र ने मीडिया बंधुओं से अपील की कि वह अपने माध्यम से भी जनता को कोरोना के संदर्भ में सभी सावधानियाँ बरतने के संदेश का प्रचार एवं प्रसार करें ताकि इस महामारी की चुनौती का सामना दृढ़तापूर्वक किया जा सके।