उत्तराखण्ड

खबर खास—:: भारी बर्फबारी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे गौचर, कल जाएंगे बदरीनाथ धाम।।

गौचर

भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ में आठ घंटे फंसे रहने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य मंत्रीगण व अधिकारी शाम पौने पांच बजे हेलीकॉप्टर से गौचर चले गए। खराब मौसम के कारण वे गौचर में ही आईटीबीपी कैंप में रात्रि प्रवास करेंगे और मंगलवार को मौसम साफ रहने पर ही बदरीनाथ जाएंगे।
बदरी विशाल के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ वहां बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास का शिलान्यास करेंगे। बदरीनाथ धाम में बनने वाले उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह में गढ़वाली शैली के आर्किटेक्चर में ऊर्जा दक्ष भवन का भी निर्माण कराया जाएगा। यह पर्यटक आवास गृह कुल 11.09 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें 40 कमरे बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा

Ad Ad
To Top