नैनीताल

खबर खास-:बेटी को सामने पाकर खुशी में छलके आंसू,परिजनों ने जताया काठगोदाम पुलिस का आभार।।

एक बार फिर काठगोदाम पुलिस ने गुमशुदा बालिग बेटी की तलाश कर किया परिजनों को सुपुर्द।

काठगोदाम
अभी एक रोज पहले काठगोदाम पुलिस ने 5 साल से लापता चल रहे एक वृद्ध को उनके बेटे को सुपुर्द कर समाजिक परोपकार किया वही आज एक बेटी को अपने मां बाप से मिला कर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने एक बार फिर यह चरितार्थ किया की मित्र पुलिस आम जनों के दुख सुख में हमेशा खड़ी है।

22 अप्रैल को चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम उप निरीक्षक दिलीप कुमार को मौखिक सूचना मिली कि एक बालिग लडकी अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही है जिसकी तलाश परिजन कर रहे हैं परंतु मां बाप से उनकी बिटिया नहीं मिल पाई है इसको गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने लगातार प्रयास करते हुए गुमशुदा बालिग लड़की को सकुशल ढूंढ कर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया, बेटी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने काठगोदाम पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।

Ad Ad Ad Ad
To Top