बनबसा
बनबसा क्षेत्र मे जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 52,380 बरामद
दीपावली पर्व के दौरान ताश के पत्ते फेंट रहे थे 5 लोग ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने रेलवे पटरी बृहद क्षेत्र से 5 लोगों को गिरफ्तार किया यह लोग ग्राम भजनपुर के पास ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे जबकि एक युवक भागने में कामयाब रहा पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते एवं ₹50000/- माल फड बरामद किया गया। ₹2380- जामा तलाशी में बरामद किए पुलिस ने थाना बनबसा में विभिन्न धारा तथा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है।
पुलिस के अनुसार गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिससे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कासिम पुत्र बहार साह, निवासी वार्ड नंबर 1 नई बस्ती इस्लामनगर खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, उम्र – 35 वर्ष, गंगा प्रसाद पुत्र दाता राम निवासी वार्ड नंबर 5 टनकपुर जनपद चंपावत , उम्र – 34 वर्ष ,भूपेंद्र साहू पुत्र गणेश शाही निवासी आमबाग थाना टनकपुर जनपद चंपावत , उम्र – 34 वर्ष, मनोज गुप्ता पुत्र हरपाल गुप्ता, निवासी पाटनी तिराहा बनबसा जनपद चंपावत , उम्र – 34 वर्ष तथा विनोद चंद पुत्र गजेंद्र चंद निवासी ग्राम देसी फार्म थाना बनबसा जनपद चंपावत, उम्र – 31 वर्ष गिरफ्तार किया जबकि मनोज चंद पुत्र जमन चंद निवासी ग्राम भजनपुर थाना बनबसा जनपद चंपावत मौके का फायदा उठा कर के फरार हो गया पुलिस मनोज को तलाश कर रही है पुलिस टीम उ0नि0 गोविन्द सिंह, चौकी प्रभारी शारदा बैराज, बनबसा कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, त्रिभुवन सिंह, सुरेन्द्र कुमार आदि थे




