किच्छा, 06 दिसम्बर।
कोतवाली पुलिस ने बीती 4 दिसम्बर की रात्रि नगर के बंडिया वार्ड स्थित एक दुकान में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस टीम ने चोरी के एक आरोपी को धर दबोचा जिसके कबजे से दुकान से चुराया गया तमाम सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया। उक्त जानकारी प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में देते हुए कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने बताया है कि 4 दिसम्बर को बंडिया फाटक स्थित सौरभ स्वीट हाऊस के दुकान स्वामी रामाशंकर पुत्र रामप्रकाश निवासी बंडिया भट्टा ने दुकान से लगभग 1200 रूपये की नकदी, 10 डिब्बे कैपस्टन मार्का सिगरेट, 08 डिब्बे जाफरान मार्का सिगरेट, 08 डिब्बे टोटल मार्का सिंगरेट, 04 डिब्बे गोल्ड फ्लैक्स मार्का सिगरेट, 15 डिब्बे इम्प्रेशन मार्का सिंगरेट व 2 किलो बर्फी चोरी के लिए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घटना का अनावरण करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल उप0नि0 प्रकाश राम विश्वकर्मा, का0 खीम सिंह व का0 पंकज बिनवाल ने सुरागरसी एंव पतारसी का परिचय देते हुए चोरी की घटना के आरोपी रामू कुमार पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम चन्दयाना थाना पाली जिला अलीगढ को कृष्ण मंदिर नदी को जाने वाले रास्ते पर पुरानी गल्ला मंडी किच्छा से गिरफ्तार किया पुलिस द्धारा तलाशी लेने पर पकडे गए आरोपी के कब्जे से चोरी के विभिन्न कम्पनी की सिगरटों के लगभग 40 डिब्बे व 1070 की नकदी बरामद की। पुलिस ने पकडे गए आरोपी को विभिन्न धराओं में निरूद्ध कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने चोरी एक या 24 घंटे के अंदर किया खुलासा एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार




