उत्तराखण्ड

खबर खास–:पहली बार किसी ने दी घरेलू ऊर्जा संरक्षण की जानकारी, कार्यशाला में भी दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ।।

किच्छा
राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) अधीन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार ने यूथ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के 30 छात्राओ एवम छात्रों ने भाग लिया और ऊर्जा संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करी। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष पांडे ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
पीसीआरए की फैकल्टी डॉक्टर शफीक उद्दीन ने छात्र एवम छात्राओं को घरेलू ऊर्जा संरक्षण के बारे में जानकारी दी और एलईडी प्रोजेक्टर पर आधे घंटे की ऊर्जा संरक्षण को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई |जिसमें आई एस आई (ISI) मार्क के चूल्हे का प्रयोग किया जाए और प्रेशर कुकर का इस्तेमाल और समय-समय पर चूल्हे की सफाई करने को बढ़ावा दिया| पीसीआरए फैकेल्टी डॉक्टर शफ़ीक़ उद्दीन द्वारा छात्रों को लाल बत्ती पर गाड़ी का इग्निशन ऑफ करने को कहा,और 45 से 55 की स्पीड में कार चलाने का सुझाव दिया और कुछ दूरी के लिए साइकिल के इस्तेमाल पर जोर दिया और बिजली ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक किया और सभी छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई और पीसीआरए द्वारा एक क्विज कंपटीशन किया गया जिसमें प्रथम कुम कुम ,द्वितीय अनामिका यादव ,तृतीय जोयती ने स्थान प्राप्त किया छात्राओ को पेट्रोलियम मिनिस्ट्री द्वारा भागीदारी का सर्टिफिकेट दिया गया और अपने परिवार के सभी सदस्यों को पीसीआरए की इस मुहिम मे भागीदार बनाने के लिए जागरूक किया जिस से पर्यावरण बचाओ और ऊर्जा संरक्षण हो सके कार्यक्रम में सभी भागीदारी छात्राओं एवं PCRA की टीम का धन्यवाद प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया। और आशा की पीसीआरए भविष्य में भी इस तरीके के जागरूक कार्यक्रम करती रहेगी।

Ad
To Top
-->