उत्तराखण्ड

खबर खास–: नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला हल्द्वानी में दबोचा लगा पास्को ।।

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने हल्द्वानी से किया गिरफ्तार

बागेश्वर
16 जनवरी को नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर लेकर भागने वाले युवक को जनपद पुलिस ने हल्द्वानी से जाकर धर दबोचा ।
बीते दिनों थाना बैजनाथ में पंजीकृत नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के सम्बन्ध मे उ0नि0 राजीव उप्रेती थाना प्रभारी बैजनाथ द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु टीम गठित कर सर्विलांस टीम के आधार पर पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा को हल्द्वानी से सकुशल बरामद किया एवं नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

नाबालिक के बयान के बाद पुलिस नेसोनू पुत्र बलवन्त प्रसाद निवासी- भटखोला, छानी, जनपद- बागेश्वर को धारा 363/366क/376 इस साथ पोक्सो अधिनियम के तहत का चालान कर दिया।
पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र सिंह नेगी, बाला कुमार, भुवन नेगी,आरक्षी गिरीश सिंह बजेली, म0आरक्षी हेमावती आदि थे.।

Ad Ad
To Top