फायर टीम बागेश्वर ने एक बार फिर दिया मानवता का परिचय।
पत्थरों के बीच फंसे बैल को कडी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला घायल बैल का कराया गया उपचार।
बागेश्वर
ग्राम कफड़ा(चौड़ा), कठपुड़ियाछीना में एक बैल पत्थरों के बीच फंस गया स्थानीय लोगों के द्वारा काफी कोशिश करने के बाद नहीं निकलने पर इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने पत्थरों के बीच बुरी तरह से फंसे हुए बैल को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210113-WA0064.jpg)
अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल रेस्क्यु टीम गठित कर टीम को एल0एफ0एम0 गणेश चन्द्र के नेतृत्व में घटनास्थल ग्राम- कफड़ा(चौड़ा) में पहुंच कर देखा कि बैल लगभग 10 फिट नीचे दो बड़े पत्थरों के बीच में फसा है। इस पर रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से कडी मशक्कत के बाद क्रोवार व रस्सियों कि सहायता से बैल को सकुशल जीवित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गये। पत्थरों में गिरने व उनके बीच फंसने से बैल के शरीर में बहुत चोटें आ गयी थी, बैल के उपचार के लिए तत्काल पुश चिकित्सालय बोहाला से सम्पर्क किया, पशु चिकित्सक द्वारा बैल का उपचार किया गया। फायर टीम द्वारा बैल को बचाने में की गई त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना करते हुए टीम के मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)