देहरादून
अपने प्रेम जाल में बांधकर एक युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए लेकिन जब महिला ने शादी करने की बात कही तो वह अपने वादे से मुकर गया तथा उसने उसे जान से मारने की धमकी दी जिससे परेशान महिला ने पुलिस मे मामला दर्ज कर न्याय के लिए गुहार लगाई इस पर पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई की तथा एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
घटना क्रम के अनुसार 20 मार्च को एक महिला ने कोतवाली विकास नगर मे लिखित तहरीर देकर बताया कि गब्बर सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम अंबाडी थाना विकास नगर के द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए हैं व उसके परिवार वालों द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है, महिला की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल धारा 376/504/506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त गब्बर सिंह रावत एवं उसके भाई अमर सिंह रावत की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर ब्रीफ कर शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में नामजद अभियुक्त गब्बर सिंह रावत को को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अभियोग में नामजद अन्य अभियुक्त अमर सिंह रावत की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
