उत्तराखण्ड

खबर खास–:तितरा गधेरे (खड़बढ़ ) पुल का विधायक राम सिंह कैड़ा ने पुल निर्माण कार्य का किया शुभारंभ।।

धारी

ओखलकांडा  ब्लॉक के खनस्यू और सिरायल के तितरा गधेरे  में  50 ग्रामसभाओ के ग्रामीण वर्षो से मोटर पुल की मांग कर रहे थे ग्रामीणों ने पूर्व के कई विधायको  से तितरा गधेरे  में  (खड़बढ़ ) को बनाने की मांग की लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों ने  नहीं सुनी। ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा से कहा तितरा गधेरे की (खड़बढ़ )पुल वर्षो पूर्व लोहे की चादर  से बनी थी जो गाड़ियों के  आवागमन के समय हमेशा खड़बढ़ करती थी बड़े वाहन के आवागम पर हमेशा खतरा बना रहता है   ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से पुल बनाने की मांग की थी विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए   विश्व बैंक को पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा। अधिकारीयों से तत्काल डीपीआर बनाकर वर्ड बैंक को भेजने को कहा,  डीपीआर के बाद विधायक कैड़ा ने  वर्ड बैंक से तितरा गधेरे  में  (खड़बढ़)   पुल के लिए  5 करोड़ 10 लाख  स्वीकृति कराने के बाद विभाग से टेंडर करवा दिया था। जिसका विधायक कैड़ा ने   निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया ।पुल बनने के बाद 50 ग्राम सभा ओखलकांडा सहित चम्पावत जिले के लोगों को भी लाभ मिलेगा  ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा ,ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार प्रकट के धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में  जिला पंचायत सदस्य  प्रेमबल्लभ ब्रजवासी, जेष्ट प्रमुख प्रदीप मटियाली, प्रधान राजू आर्य, शिव सिंह मटियाली, गजेंद्र बर्गली,  क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी, राम सिंह मेवाड़ी,  विशन परगाई, ललित भट्ट, प्रधान दयाल चंद्र, गंगा सिंह मेहता,गोपाल बर्गली सरपंच नारयण सिंह, वीरेंद्र सिंह मेवाड़ी, चन्दन सिंह,   सहित ग्राम गांव के दर्जनों लोग वेट जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (देहरादून) इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ।।
Ad Ad
To Top