उत्तराखण्ड

खबर खास–: तहसील पूर्णागिरी टनकपुर के अंतर्गत हो रहा है यह पंजीकरण, इससे इन महिलाओं, परिवारों को होगा फायदा ।।

चम्पावत
अब नेपाल से वैवाहिक संबंध स्थापित कर भारत आई युवतियों को उनके सारे वैधानिक प्रपत्र जिला प्रशासन द्वारा बनाए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया इस समय तेज की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी (टनकपुर) हिमांशु कफलि्टयाल ने बताया कि ऐसे व्यक्तियों परिवारों से अपील की गई है, कि वह किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपने प्रपत्र बना ले उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसी महिलाओं व परिवारों को चिन्हित कर तहसील पूर्णागिरी टनकपुर के अंतर्गत विवाह पंजीकरण रजिस्ट्रेशन एवं अन्य दस्तावेज बनाए जाने संबंधी अभियान चला रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(पिथौरागढ़) बॉक्सिंग में उत्तराखंड के नरेंद्र चमके, गौरव चौहान को हराया।।

गौरतलब है कि अन्तर्राष्ट्रीय वैवाहिक संबंधों में नेपाल से भारत में विवाह/ब्याही गई लड़कियों को विवाह पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन उसके उपरांत बनने वाले समस्त प्रपत्र यथा आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर, राशन कार्ड तथा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। जिस को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने कहां कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी के कार्यालय से उक्त विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ad
To Top
-->