रुद्रपुर
जैव विविधता से भरे उत्तराखंड के जंगलों को संरक्षित करने की पहल के लिए आम जनमानस यदि खड़ा हो जाए तो राज्य में वनों के प्रतिशत में और अधिक बढ़ावा हो सकता है जिससे जहां वन्य जीव के वास स्थल बढ़ेंगे वही मानव वन्यजीव संघर्ष में भी भारी कमी आएगी इसके लिए वन विभाग समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाता है वही वन जीव प्रेमी भी इस मुहिम को आगे बढ़ाते हैं, वन विभाग का हमेशा से प्रयास रहा है कि वह नवीनतम तकनीकी के आधार पर लोगों को जन जागरूकता के साथ वन्य जीव संरक्षण, वन्यजीवों के वास स्थल, राज्य की वन संपदा एवं जैव विविधता एवं वनों में लगने वाली आग के बारे में लोगों को बताता है तथा नए अभिनव प्रयोग कर बच्चों को भी वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करता है ।
शहरी क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण को नजदीक से समझने के लिए
प्रभागीय वनाधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह ने अभिनव पहल की है उन्होंने हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज कार्यालय के बॉउंड्री वाल पर स्थानीय जनमानस को वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण हेतु विभिन्न चित्रों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया है। इन चित्रों में उत्तराखंड राज्य के राजकीय पशु कस्तूरी मृग, राजकीय पक्षी मोनाल, राजकीय वृक्ष बुरांश, राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल इत्यादि प्रमुख हैं। इसके साथ ही मानव जनित वनाग्नि, अवैध पातन इत्यादि से वन एवं पर्यावरण को हो रही अपूर्णीय क्षति हेतु भी चित्रों के माध्यम से लोगो को जागरूक करने की सार्थक पहल की है। इन चित्रों में तराई के परिदृश्य के साथ साथ उत्तराखंड राज्य के कला एवं संस्कृति की भी झलक देखने को मिलती है।
डॉक्टर अभिलाषा सिंह की इस अभिनव पहल को इस मार्ग से निकलने वाले बरबस इस ओर आकर्षित होते हैं वही उनकी इस पहल को सराहा भी रहे हैं तथा बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी भी इस चित्रण के माध्यम से मिल रही है




