उत्तराखण्ड

(खबर खास) जागरूक महिला की सजगता,पुलिस का प्रयास,बच्ची सकुशल पहुंची अपने परिजनों के पास ।।

हल्द्वानी

जागरूक महिला की सजगता से बच्ची सकुशल पुलिस के माध्यम से अपने माता पिता के पास पहुंच गई बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस एवं महिला का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार थाना वनभुलपुरा क्षेत्रान्तर्गत में शनिवार को एक बच्ची जो अपना नाम प्रीति उम्र 4 वर्ष और अपने माता-पिता का नाम पूजा व दर्शन बता रही थी, लाइन नंबर 8 में अकेली घूमती हुई पाई गई, जिसे गांधीनगर क्षेत्र की एक जिम्मेदार महिला नागरिक शिखा सोनकर द्वारा सुरक्षित अपने निगरानी में लेते हुए पुलिस को सूचित किया। थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में तलाश अभियान चलाकर उसके माता-पिता ढूंढ खोज प्रारंभ की तथा वायरलेस और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से अन्य थानों को सूचित किया गया। तथा उक्त बच्ची के माता-पिता का पता लगा कर बनभूलपूरा पुलिस ने देर शाम बच्ची को सकुशल उसकी माता व परिजनों निवासी मोहम्मदी चौक बनभूलपुरा के सुपुर्द किया गया। बच्ची के माता-पिता बहराइच के रहने वाले हैं और बनभुलपुरा में अपने मां के घर आई थी । बच्ची के सकुशल मिलने से परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस एवं महिला का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad
To Top