उत्तराखण्ड

खबर खास–: चारधाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में आज भी पूजा जारी,अब तक इतने लोगों ने किए दर्शन ।।

देहरादून
शीतकालीन चार धाम यात्रा के दौरान शीतकालीन पूजा स्थलों में आज भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है।
श्री उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम शीतकालीन पूजा स्थल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ मे दिनांक 22 नवंबर से18 दिसंबर तक शीतकालीन 563 तीर्थ यात्रीयो ने बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की,इसके अलावा श्री योग ध्यान बदरी पांडुकेश्वर मे दिनांक 21 नवंबर से- 18 दिसंबर 2020 तक 109 शीतकालीन दर्शनार्थी पहुंचे,वही श्री केदारनाथ धाम शीतकालीन पंच केदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ मे 19 नवंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020 तक 3836 शीतकालीन तीर्थयात्रीयों ने जो श्री मद्महेश्वर मेला 22 नवंबर के 2335 श्रद्धालु भी इसमे शामिल हैं उन्होंने बाबा के दर्शन किए। साथ ही श्री गंगोत्री धाम शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा ( मुखीमठ)एवं श्री यमुनोत्री धाम शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली ( खुशीमठ)मे श्रद्धालुओं की संख्या प्राप्त नहीं हो पाई है इस तरह इस शीतकालीन माह में चार हजार पांच सौ आठ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं ।

Ad
To Top
-->