हल्द्वानी.
गौलापार क्षेत्र के दानीबंगर में जंगल से सटे इलाके में दो बाघों के संघर्ष से घायल एक बाघ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेजा जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि सोमवार को जंगल के किनारे यह घटना हुई , जिसमें एक बाघ बुरी तरह घायल हो गया. बाघ को वन विभाग की टीम ने 7 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा . इस आपसी संघर्ष में लगभग 8 वर्षीय नर बंगाल टाइगर भी घायल हो गया है. बाघ के शरीर पर आधा दर्जन घाव मिले हैं. सात घंटे बाद बाघ को झाड़ी के किनारे दिखने पर उसे टैंकुलाइज कर मौके पर ऑक्सीजन के साथ ग्लूकोज भी उसका इलाज किया जा रहा है. बाघ के सकुशल पकड़े जाने से सभी ने राहत की सांस ली है. घायल बाघ को रानी बाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
