उत्तराखण्ड

खबर खास–: गली मोहल्ले मे हो रहे वाहनो के चालान से कांग्रेसियों में उबाल, एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन।।

हल्द्वानी

शहर में बिगड़ती ट्रैफिक समस्या के समाधान और अनावश्यक रूप में गलियों व लिंक मार्गो में पुलिस के द्वारा आम जनता के चालान किए जाने से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में एसपी सिटी को ज्ञापन दिया। साथ ही आम नागरिको के चालान से छुटकारा देने की मांग की, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है की शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाना तो दूर पुलिस गलियों में जाकर आम नागरिकों के चालान कर उनका उत्पीड़न कर रही है और अत्याधिक राशि में चालान कर लोगों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) डीएम ने आपदा मोचन निधि से बड़ी रकम की स्वीकृत ।।

जल्द शहर को यातायात की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर गली मोहल्लों में चालान की प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो कांग्रेस आम जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश, राहुल छिमवाल, हेमन्त बगड़वाल, महेश शर्मा, जगमोहन चिलवाल, सतनाम सिंह, डॉ मयंक भट्ट, गोविंद बगड़वाल, राजीव जायसवाल, नरेश अग्रवाल, राजेन्द्र बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, संदीप भैसोड़ा, गिरीश पांडे, सरफराज अहमद, नितिन भट्ट, अबरार सिद्दीकी, इक़बाल अंसारी मौजूद रहे।

Ad Ad
To Top