उत्तराखण्ड

खबर खास–: गन्ना सेंटर पर सूख रहा है गन्ना ,लोडिंग नहीं होने से कई दिनों से खड़ी है गन्ना सेंटर पर ट्रैक्टर ट्रालीया

हल्द्वानी
चीनी मिलों का पेराई सत्र अब अपने अंतिम चरण में है लेकिन इसके बावजूद भी गन्ना सेंटर पर आया गन्ना समय पर चीनी मिल को नहीं उपलब्ध हो पा रहा है जिससे इस तेज गर्मी और धूप में गन्ना सूखने की कगार पर पहुंच गया है।

बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टर की लापरवाही के चलते गन्ना सेंटर पर कई किसानों का गन्ना ट्रैक्टर ट्राली में लदा हुआ है यहां स्थित किसानों का गन्ना क्षेत्र के दुम्काबंगर स्थित गन्ना सेंटर से गन्ने की सप्लाई किच्छा चीनी मिल को की जाती है। पिछले 10 दिनों से इस सेंटर पर ठेकेदार की हीलाहवाली से किसानों के गन्ने की सप्लाई ठप है इसे लेकर किसानों में आक्रोश है। किसानों का कहना है कि सेंटर पर मौजूदा समय में करीब सौ कुंतल से ज्यादा गन्ना पड़ा हुआ है। सेंटर पर खड़ी तमाम ट्रालियां तुलने का इंतजार कर रही है। मगर ट्रांसपोर्टर द्वारा लोडिंग किये जाने के अभाव में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे सूख रहे गन्ने से कृषकों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है उन्होंने कहा कि यदि जल्द गन्ना का ढुलान प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

To Top
-->