खटीमा इस्लामनगर गोटिया पर वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई
खटीमा
कत्था के प्रयोग में होने वाली खैर की लकड़ी पर तस्करो की कुटिल नजर यहां लग गई है तथा अब वन्य तस्कर लकड़ी को लग्जरी वाहनों में लादकर उत्तर प्रदेश को ले जा रहे हैं जिस पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी वाहन में खैर की लकड़ी बरामद की।
उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी खटीमा शिवराज चंद ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर जंगल से की गई लकड़ी तस्करी को ठिकाने लगाने वाले हैं इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी खटीमा राजेंद्र सिंह मनराल के नेतृत्व में जाल फैलाकर इस्लामनगर गोटिया खटीमा पर छापेमारी की, छापे के दौरान टीम द्वारा अवैध रूप से खैर तस्करी कर ले जा रहे हैं 31 नग स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 04 एफ 1745 एक मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 A N 9607 को पकड़ा दोनों वाहनों के वाहन चालक वाहन रोड पर छोड़कर भागने में सफल रहे टीम द्वारा वाहनों को अपने कब्जे में लेकर खटीमा रेंज वन परिसर में लाकर सीज कर दिया है वन विभाग पकड़े गए माल की जांच पड़ताल में जुटी हुई है तथा वन तस्करों की भी जांच कर रही है।।




