लालकुआं
गौला नदी से रेत खनन में जहां स्कूटर का इस्तेमाल हो रहा है वही बेशकीमती लकड़ी को अब तस्कर मोटरसाइकिल से ढुलान का साधन बना रहे हैं ताजा मामले में आज वन विभाग की टीम ने एक मोटरसाइकिल पर वन निगम द्वारा काटी गई सागौन लकड़ी का लट्ठा लेकर के जाते हुए पकड़ा जबकि मौके का फायदा उठाकर वन तस्कर फरार हो गया ।
रविवार को डौली रेंज लालकुंआ के गस्ती दल ने इमली घाट क्षेत्र में मोटर साइकिल टीवीएस स्टार, बिना नंबर को वन निगम की लौट से सागोन का एक लठ्ठा चोरी कर अवैध रूप से लेकर जाते हुए पकड़ लिया। डौली रेंज की गस्ती दल को मौके पर पहुँचता देख मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया। वन कर्मियों ने मोटर साइकिल वन परिसर में लाकर सीज़ कर दी तथा अज्ञात मोटरसाइकिल स्वामी के विरुद्ध सागोन लकड़ी की चोरी, का मामला दर्ज कर दिया । वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज, अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वन निगम लौट से लकड़ी की चोरी की जा रही है। टीम को मौक़े पर भेज कर उक्त कार्यवाही की गयी है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है । टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , वन दरोग़ा शिव सिंह डांगी, कुलदीप पाण्डेय , चंद्रशेखर भट्ट , प्रेम कुमार , भूपेंद्र सिंह , कुंवर सिंह धामी वनकर्मी शामिल थे।