उत्तराखण्ड

खबर खास–:कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके लोग यहां खेल प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग, फार्म जमा करने की है यह अंतिम तारीख ।।

बागेश्वर
जनपद बागेश्वर में कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके नगरीय क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक एवं 42 वर्ष से कम आयु के शाररिक एवं मेडिकली रूप से फिट व्यक्तियों जो खेल में रूचि रखते हों उन व्यक्तियों की कोविड विनर प्रतियोागिता दिनांक 03 से 09 जनवरी, 2021 तक प्रात: 09.00 बजे से डिग्री कॉलेज बागेश्वर के खेल मैदान एवं इण्डोर स्टेडियम कठायतबाडा बागेश्वर में आयोजित की जायेगी जिसमें प्रथम दिवस को एक वाकाथान(walkathon) योजनाबद्ध रूप से कराया जाना है। उसके पश्चात पूरे सप्ताह इण्डोर अथवा आउटडोट इवेन्ट जैसे गोला फेंक, लंबीकूद, बालीबॉल, कुर्सी दौड, जलेबी दौड, बैडमिंटन एवं टी0टी0 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें कोविड विनर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कियें जायेगे। अन्य किसी भी प्रकार की व्यय देय नहीं होगा। उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य लोंगो में कोविड-19 से उत्पन्न नकारात्मकता को दूर करना साथ ही लोंगो में कोविड-19 बचाव के लिए जागरूकता का प्रसार करना है। इस संबंध में उन्होने बताया कि जो भी नगरीय क्षेत्र के कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके 18 वर्ष से अधिक एवं 42 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागी अपने-अपने खेलों में दिनांक 30 दिसंबर, 2020 तक एक रंगीन फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो प्रति सहित अपने नामो की प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय इण्डोर स्टेडियम कठायबाडा बागेश्वर में करा सकते है। साथ ही मोबाइल नंबर- 9412096262, 9412436090, 9412920020 तथा कार्यालय दूरभाष नंबर 05963-221546 र्ई-मेल आई डी (dsobgr123@gmail.com) पर भी करा सकते हैं। जिससे की आपके खेल इवेन्ट की तिथि से आपको अवगत कराया जा सकें।

Ad Ad
To Top