उत्तराखण्ड

खबर खास–: किच्छा चीनी मिल के पिराई सत्र का हुआ शुभारंभ, विधायक राजेश शुक्ला ने की पूजा अर्चना ।।

किच्छा: सुरजीत कामरा

– शुगर मिल किच्छा के वर्ष 2020-21 के पेराई सत्र का आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया।

चीनी मिल पहुँचने पर निदेशक रूचि मोहन रयाल ने विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। आज पेराई सत्र का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि उत्तराखंड देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने पिछले पेराई सत्र वर्ष 2019-20 के गन्ने का 100% भुगतान किसानों को किया है। मेरा सभी किसानों से आग्रह है कि वे गन्ने की उन्नत किस्म एवं अधिकतम चीनी परता वाली प्रजाति को उगाने तथा बीज बदलाव कार्यक्रमों के प्रति विशेष ध्यान दें। सरकार द्वारा किच्छा चीनी मिल का आधुनिकीकरण किए जाने की भी योजना है, ताकि यह बहुपयोगी साबित हो। किसानों के हित के लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि हर वर्ष पेराई सत्र शुभारंभ के अवसर पर विपक्ष द्वारा गन्ना भुगतान को लेकर विरोध प्रदर्शन की परंपरा चली आ रही थी जिसको प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने समाप्त करते हुए सत्र 2020-21 के पेराई सत्र से पूर्व ही किसानों का सभी गन्ना भुगतान कर दिया। सभी मिल के कर्मचारियों, अधिकारियों और किसानों को पेराई सत्र के शुभारंभ की बधाई दी।
चीनी मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने कहा कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से वर्ष 2020 -21 का पेराई सत्र निर्विघ्न संपन्न होगा और अपनी रिकवरी के लिए पहचान बना चुके किच्छा चीनी मिल इस बार भी अच्छी रिकवरी देगी। चीनी मिल में सैजना निवासी मोहम्मद उमर पुत्र छुट्टन के बैलों को विधायक राजेश शुक्ला ने गुड़ खिलाकर चीनी मिल में गन्ने की गाड़ी का तोल प्रारंभ कराया। इस दौरान कुंदन लाल खुराना, कमलेन्द्र सेमवाल, लक्षमण खुग्गर, विवेक राय, महेंद्र पाल, गुलशन सिंधी, ज्येष्ठ प्रमुख नीरज टाकुली, भूपेंद्र नेगी, अंकुर पपनेजा, गोल्डी गोराया, देवेंद्र शर्मा शोभित शर्मा, प्रकाश पंत, शीशपाल राणा, राजीव सक्सेना, पूरण भट्ट, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, नितिन चरण, सचिन चरण, गंगा सिंह, अजय साहनी, परमजीत सिंह, रोहित शर्मा, नरेंद्र ठुकराल, विशाल चौहान समेत किसान कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad
To Top