अन्य

खबर खास–: ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते होगी रोड ब्लॉक,वाहन चालकों के लिए यह खबर है अहम, कृपया यात्रा करने से पूर्व इस खबर का ले संज्ञान ।

पिथौरागढ़

,वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ में महत्वपूर्ण परियोजना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 125 में, घाट से पिथौरागढ़ तक ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य गुरना मंदिर के निकट किया जा रहा है।उक्त स्थान में पहाड़ी की ऊंचाई अत्यधिक होने के कारण पत्थर गिरने का भय बना हुआ है,सुरक्षा की दृष्टि से कार्यदाई संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ने उक्त मार्ग में यातायात को एक निश्चित अवधि हेतु बन्द रखे जाने का अनुरोध पत्र जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को प्रस्तुत किया गया था,जिसके अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर पिथौरागढ़ मोटर मार्ग के गुरना मंदिर के समीप पहाड़ कटिंग के मध्य नजर *विगत दिनांक 10 अक्टूबर(शनिवार) से दिनांक 16 अक्टूबर (शुक्रवार) 2020 तक पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग में प्रात: 8:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक यातायात/आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित/बन्द रखे जाने का आदेश जारी किया गया था। कार्यदाई संस्था द्वारा पुनः उक्त मार्ग को आगामी 21अक्टूबर तक इसी अवधि हेतु बन्द रखे जाने के अनुरोध पर, प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल ने सुरक्षा के दृष्टिगत समय अवधि बढ़ाते हुए आगामी 21 अक्टूबर 2020 तक प्रात: 8:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक उक्त मार्ग में आवागमन बन्द रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा अपराह्न 2:30 बजे से यातायात सुचारू रखे जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस अवधि में आकस्मिकता के दृष्टिगत पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है। प्रभारी जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि उक्त अवधि में इस मार्ग में आवागमन करने वाले व्यक्ति प्रात: 8:00 बजे तक गुरना मंदिर तक पंहुच जाएं, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो।

To Top