उत्तराखण्ड

खबर खास–:इस बार फिर हुई कनक चंद सम्मानित, बुजुर्गों के लिए कर रही हैं महान कार्य ।।

ग्रूमिंग कोरियोग्राफी के लिए कनक चन्द को किया सम्मानित
हल्दूचौड़।
पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में पंखुड़ियां-2020 (सीजन-10) में मिस एंड मिसेज कुमाऊं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निरंतर 3 वर्ष तक ग्रूमिंग कोरियोग्राफी कराने के लिए कार्यक्रम में मिसेज ओरिफ्लेम कनक चन्द को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वृद्धजनों के लिए कार्य करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता कनक चंद एवं कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए समाजसेविका आशा शुक्ला को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया, जबकि योगा दिवस पर व फादर डे पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में प्रथम आने पर आरंभ दुमका को तथा वॉइस ऑफ उत्तराखंड-2020 विनर अल्मोड़ा के पवन तिवारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालन-संस्थापक/अध्यक्ष-रिम्पी बिष्ट व दीप्ति जोशी ने किया।
योगेश बुधलाकोटी, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, कौस्तुभ चन्दोला, हरेन्द्र असगोला, पवन पाठक, मुस्कान बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, राहुल बिष्ट, पारस काण्डपाल, विनोद नैलवाल, डॉली अग्रवाल, मोनिका पांडे, बबिता बिष्ट, गंगा राणा, अक्षय कफलटिया, विपिन पांडे, मीना अंडोला, गरिमा मिश्रा, पुष्पेन्द्र चंचल, प्रिया रंधावा, हर्षिका लोशाली, ज्योति गैड़ा, सुम्बुल चौधरी, अंजलि मिश्रा, मेघा रावत, पिंकी ओझा उपस्तिथ थी।

Ad
To Top
-->