लालकुआं
बिल्डिंग मटेरियल के रूप में प्रयुक्त होने वाली सेमल की शटरिंग को यूकेलिप्टस की बल्लियो के नीचे रख कर ले जाते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम ने सघन चेकिंग के दौरान एक वाहन को सीज कर दिया उक्त वाहन उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में यूकेलिफ्ट्स के रवन्ने पर वाहन ले जा रहा था।
वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज, अनिल जोशी ने बताया कि डौली रेंज की गश्ती टीम रात्रि में गश्त पर थी तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर सुबह 3.30 बजे लालकुआ – किच्छा NH पर एक ट्रक आयशर रेजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 CT 7583 यूकेलिप्टस की बिल्लियों को लेकर आता दिखाई दिया जिस पर टीम ने जब उसकी सघन जांच की तो बिल्लियों के नीचे अवैध रूप से सेमल का चिरान पाया गया जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर उसको सीज कर दिया। श्री जोशी ने बताया कि उक्त वाहन द्वारा यूकेलिपटस के बल्लियों के रमन्ने की आड़ में सेमल के चिरान को बल्लियों के नीचे छिपा कर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लाया जा रहा था। प्रकरण की सघनता से जांच की जा रही है ।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा शिव सिंह डांगी, दिनेश पंत , अर्जुन भाकुनी, किशन सुयाल, अमजद खान, सुरेन्द्र अधिकारी आदि थे।