उत्तराखण्ड

खबर खास–:इस तरह से भेजता था अश्लील मैसेज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

हल्द्वानी

हल्द्वानी – युवती की शिकायत पर पुलिस ने एक फेसबुककिया युवक को उसकी वास्तविक जगह पर पहुंचा दिया युवती के अनुसार वह मुखानी थाना क्षेत्र में ही निवास करती है वही नवाबी रोड निवासी नीरज किरौला के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। उसने
बताया कि नीरज किरौला निवासी नवाबी रोड़ थाना हल्द्वानी ने कुछ माह पहले वादिनी को फ्रेड-रिक्वेस्ट भेजी, रिक्वेस्ट्स स्वीकार करने के बाद नीरज किरौला ने अश्लील फोटो, विडियो भेजने शुरू कर दिए ।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 41/2021 धाराः- 354(क) भादवि व धारा 67/67(क) I.T. Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने नवाबी रोड़ निवासी नीरज को हैण्डाखान मन्दिर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के मोबाइल फोन को सील कर दिया ।

To Top
-->