उत्तराखण्ड

खबर खास–: इन तीन नगर पंचायत का जारी होगा जल्द जीओ, विधायक शुक्ला मिले शहरी विकास एवं परिवहन सचिव शैलेश बैगोली से ।।

किच्छा,

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में सम्मिलित किच्छा विधानसभा क्षेत्र में तीन नई नगर पंचायत लालपुर, पंतनगर-नगला व सिरौली कला का जीओ जारी करने के लिए किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने शहरी विकास एवं परिवहन सचिव शैलेश बैगोली से देहरादून में मुलाकात की। इस दौरान श्री शुक्ला की मांग पर सचिव बैगोली ने अतिशीघ्र जीओ जारी करने का आश्वासन दिया। गौरतलब हो कि किच्छा विधानसभा की में तीन नई नगर पंचायत बनाने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की हैं। इस घोषणा का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है, जिसके तहत किच्छा विधानसभा में लालपुर, पंतनगर-नगला व सिरौली कला को नगर पंचायत बनाया जाना है। विधायक शुक्ला ने शहरी विकास एवं परिवहन विभाग के सचिव शैलेश बैगोली से मुलाकात कर इस संबंध में जीओ जारी करने के लिए कहा। ताकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा पर कार्रवाई शुरू हो और इसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिल सके। इसके अलावा हाईटेक रोडवेज को खुरपिया में बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई।

Ad Ad
To Top