पंतनगर
टाटा प्लांट पंतनगर से छोटा हाथी ऐस का रेल के माध्यम से रैक जाने का सिलसिला लगातार आज भी जारी रहा जिसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे के हल्दी रेलवे स्टेशन से एक एन.एम.जी. रेक में 125 टाटा ऐस (छोटा हाथी) नवालूर (कर्नाटक) के लिए भेजा गया। इससे पूर्व भी हल्दी रेलवे स्टेशन से टाटा उत्पाद देश के अन्य कोने के साथ-साथ नेपाल एवं बांग्लादेश को भी भेजे जा चुके हैं। बीते रोज कर्नाटक को भेजे गए
उक्त लदान से इज्जतनगर मंडल को 18,26,712 का राजस्व प्राप्त हुआ।




