नैनीताल
अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक Yellow-throated marten स्थानीय भाषा में चितरौल की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चितरौल के शव को कब्जे में लेकर उस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सरोवर नगरी मे बीते रोज प्रातः हल्द्वानी रोड हनुमानगढ़ी तक मॉर्निंग वॉक करने जा रहे वाई टीडियो टूर एंड ट्रेवल्स के स्वामी राजा साह ने रोड पर एक मृत चितरौल देखा जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मृत चितरौल के शव को कब्जे मैं लेकर उसे पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त चितरौल रोड को पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से किसकी मृत्यु हुई है। इस तरह से वन्यजीव की मौत से वन्य जीव प्रेमी बड़े आहत हैं ।




