काठगोदाम
21 मई से चला आयुष रथ धीरे-धीरे अपने मुकाम की ओर बढ़ता जा रहा है वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा भेजे गए आयुष रथ से आज 23 इम्यूनिटी बूस्टर किट फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहे रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम पोस्ट में आज पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के दिशा निर्देशन में वितरित की गई ।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी नैनीताल, डा0 एम.एस.गुन्ज्याल के नेतृत्व में डा0 राजेश त्रिपाठी एवं डा0 उषा त्रिपाठी के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काठगोदाम एवं हल्द्वानी के सभी 23 स्टाफ हेतु आयुष रक्षा किट उपलब्ध कराये गये।
इस दौरान आयुष रथ के सारथी डॉक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि हम पिछले माह से इस रथ के माध्यम से फ्रंटलाइन वर्कर्स को आयुष किट का वितरण कर रहे हैं फौरी तौर पर होम आइसोलेशन, हाई रिस्क ग्रुप के अलावा राज्य के विभिन्न फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह किट वितरित की जा रही है ।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड शासन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को इस महामारी से निपटने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के बतौर मानते हुए इम्यूनिटी बूस्टर देने पर रेलवे सुरक्षा बल ने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है।