लालकुआं
कोरोना संक्रमण काल में आज जहां लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं वही लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद हैं आज अवैध रूप से सेमल की लकड़ी को लेकर के जाते हुए वन विभाग की गश्ती टीम ने दिनदहाड़े एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता पाई जबकि ट्रैक्टर चालक वन विभाग की टीम को देखकर फरार हो गया।
वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल कुमार जोशी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर अवैध सेमल की लकड़ी को लेकर जाने वाला है जिस पर किच्छा -बरेली हाईवे के किच्छा दरऊ चौराहे के पास वन विभाग की टीम ने वन उपज सेमल की लकड़ी से लदा ट्रैक्टर आते देखा तो उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले ही ट्रेक्टर ड्राइवर वाहन से कूदकर फरार हो गया ।
वन विभाग ने जब ट्रैक्टर की जांच की तो उसमें लगभग 80 कुंतल सेमल की लकड़ी जिसकी ट्रॉली स्वराज 744 पंजीकरण नंबर को बरामद कर लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है।
श्री जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे सेमल लकड़ी की तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार राजस्व क्षेत्र से उक्त सेमल वृक्षों के पातन पश्चात अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है। प्राथमिक रुप वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है।
टीम में रेंजर अनिल जोशी , डिप्टी रेंजर मनोज जोशी वन दरोगा दिनेश पंत , सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, राजेंद्र लटवाल, साहिद बेग, हिमांशु, दिनेश जोशी आदि थे।




