राजस्व व खनन विभाग ने मारा छापा।
एक को अवैध खनन करते पकड़ा।
कालाढूंगी
राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की टीम ने तहसील कालाढूंगी क्षेत्र में उपखनिज भंडारण स्थलों पर छापेमार कार्रवाई की। यहां एक भंडारण करता को भंडारण की आड़ में उपखनिज करते हुए पाया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल व उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के निर्देशन में की गई। तहसीलदार नितेश डागर के नेतृत्व में टीम ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न उपखनिज भंडारण स्थलों पर छापे मारे। तहसीलदार नितेश डागर ने बताया कि बंदरजूड़ा में गुलजार सिंह पुत्र सृजित सिंह के भंडारण स्थल पर अंदर व बाहर अवैध गड्ढे पाए गए जिससे उपखनिज निकालकर बेचा पाया गया। इसी के साथ खेमपुर गेमबुआ में कमलेश कुमार हर्बोला के खनिज भंडारण पर कोई गड्ढा नहीं पाया गया। तहसीलदार डागर ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। इस दौरान टीम में खनन विभाग सर्वेक्षक ऐश्वर्या साह सहित राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार, अरुण देवरानी, सुरेंद्र चौहान, गोविंद अधिकारी आदि उपस्थित थे।




