हल्द्वानी
बीती रात्रि डौली रेंज के वनकर्मियों द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शांतिपुरी नम्बर तीन के निकट वन उपज को अवैध रूप से लेकर जाते हुए 11 भैंसा डनलप ( बुग्गी) को पकड़ा वन विभाग द्वारा की गई और औचक छापामारी से अवैध रूप से खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया।
वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से उक्त क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इसलिए अवैध खनन को रोकने के लिए रेंज स्तर तथा समीपवर्ती रेंज के वनकर्मियों को मिलाकर एक स्पेशल टीम बनाते हुए संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की गयी है। प्रकरण की जांच की जा रही है स्पेशल टीम ने सभी भैंसा गाड़ियों को इमलीघाट परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है तथा अज्ञात डनलप स्वामी के विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , वन दरोग़ा कुलदीप पांडेय, शिव डांगी, मैनेजर राणा, चंद्रशेखर भट्ट सहित समीपवर्ती रेंज के अन्य वनकर्मी भी मौजूद रहे।
