सितारगंज
नदियों, एवं राजस्व क्षेत्र मे हो रहे खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने इस बार भैंसा गाड़ी में लेकर के जाते हुए चार डनलप को जब्त किया है जबकि इस काम में लगे हुए लोग वन विभाग की टीम को देखकर फरार हो गए, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चारों डनलप को सीज कर मामला दर्ज किया है।
मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी रनसाली प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ग्राम डोहरा राजस्व क्षेत्र , सिसईखेडा़ – नानकमत्ता मार्ग से 4 डनलप अवैध रेता का अभिवहन करते हुए पकड़े गए। डनलपों को विभागीय संसाधनों की मदद से राजि परिसर में लाकर सीज कर भारतीय वन अधिनियम 1927 विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई । वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि इस तरह से अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।




