उत्तराखण्ड

खबर खास–: अपहरण के लिए लिया धनुष बाण का सहारा, पत्नी को बचाने में पति हुआ घायल,मामला दर्ज ।।

पत्नी को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ा पति, सिर में तीर लगने पर भी नहीं मानी हार
पत्नी का अपहरण कर ले जा रहे थे अपहरणकर्ता.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार रात बड़वानी से एमवाय अस्पताल में एक ऐसा घायल पहुंचा जिसके सिर में तीर घुसा हुआ था. तीर लगने की पूरी कहानी सुनकर सभी हतप्रभ थे ।

दरअसल, एक शख्स की पत्नी का कुछ लोग अपहरण कर रहे थे. जब पति ने बदमाशों का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर तीर से हमला कर दिया. लेकिन फिर भी पति ने हार नहीं मानी. तीरों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और एक तीर उसके सिर में जा लगा. इसके बाद घायल को परिजन उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए जहां अब उसके सिर का ऑपरेशन कर तीर निकाला जाएगा. वहीं, पति की दिलेरी के चलते महिला बदमाशों के चंगुल से बच सकी.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में साइकिल सुविधा से 38वें राष्ट्रीय खेल को मिलेगा नया आयाम ।।

जानकारी के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि शनिवार को दो आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ आए और पीड़ित की पत्नी को उठाकर ले जाने लगे. जिसके बाद पति ने उनका विरोध किया.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब भूमि क्रय विक्रय पर रहेगी पटवारी की पैनी नजर, आयुक्त के निर्देश ।।

आरोप है कि जब पति अपनी पत्नी को छुड़वाने आया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी और एक के बाद एक कई बार तीर चलाए. उनके हमले में एक तीर पति के सिर में घुस गया. हमले के बाद बदमाश भाग निकले.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून(बड़ी खबर) UCC को लेकर सरकार ने स्थिति की साफ अपने होंगे चार दस्तावेज पेश।।

मरीज की हालत देखते हुए परिजन इंदौर लेकर पहुंचे. फिलहाल घायल का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. डॉक्टर ऑपरेशन कर सिर में फंसा तीर निकालेंगे. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

Ad
To Top
-->