लालकुआं
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के मोटाहल्दू व लालकुआं अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अस्पताल में कोविड-19 वायरस को लेकर के डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श किया।और वैश्विक बीमारी कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग प्रभाबीे रूप से लागू करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से आने वाले समय मे जैसी भी मेडिकल संबंधित उपकरणों आदि की आवश्यकता होगी वह बताएं उनको मुहैया करवाने को शासन मुस्तेदी से काम कर रहा है तथा किसी भी तरीके की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इसके बाद श्री दुम्का ने क्षेत्र के राशन की दुकानों का भी निरीक्षण किया व राशन की दुकान के संचालकों से वार्ता कर सभी को पूरा राशन देने के आदेश दिए ।उन्होंने कहा कि आज की जरूरत सोशल डिस्टेंसिंग है उसका सभी को अनिवार्य अनिवार्य रूप से पालन करना जरूरी है इसमे कोई भी कोताही न बरती जाय उन्होंने गरीब परिवारों के साथ समस्त राशन कार्ड धारकों को समय से राशन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष नारायणसिंह बिष्ट ,पूर्व चेयरमैन पवन चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।