उत्तराखण्ड

क्षितिज के पार –: उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने मासिक पत्रिका का किया विमोचन,

रुद्रपुर।(सुनील श्रीवास्तव)

सामाजिक एंव साहित्यिक मासिक पत्रिका क्षितिज के पार का विमोचन उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क योगेश मिश्रा द्वारा नैनीताल रोड संगम पैलेस मे किया गया।विमोचन अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए उपनिदेशक श्री मिश्रा ने कहा कि साहित्य आधुनिक समाज का दर्पण है जिसके माध्यम से सामाजिक कुरीतियों एवं असमानता को दूर करने मे मदद मिलती है।साहित्य एकांकी जीवन एवं अवसाद के समय मानव के सहयोगी के तौर पर सहायक होता है।उन्होने पत्रिका के प्रकाशन को नव उदित साहित्यकारो के लिए एक नया प्लेटफार्म बताते हुए पत्रिका के सफल मुद्रण के लिए संपादन टीम को बधाई देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन कृते हुए संपादक असलम कोहरा ने बताया कि पत्रिका मे समाज के सभी आयामों पर्यावरण, पर्यटन, चिकित्सा, बाल साहित्य, मनोचिकित्सा, शिक्षा जगत,महिला साहित्य,फिल्म आदि सभी पहलुओं को सम्मिलित किया गया है।इस अवसर पर साहित्यकार शक्ति प्रसाद सकलानी, डा. प्रभा पंत,डा. मणींद्र मोहन,संजय श्रीनेत,सबादत हुसैन खान, सुनील पंत,अनिता सिह,मुमताज़ जहाँ, कमल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एवं सुभाष वर्मा आदि उपस्थित थे।

Ad
To Top
-->