देश

क्या कहा भारत की तैयारी पर WHO ने

WHO ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कोरोना संकट के दौरान उठाए कदमों को बताया बेहतरीन


नई दिल्लीः

पूरे विश्व मे स्वास्थ्य संबंधित जानकारियों को रखने वाला सबसे बड़ा संगठन WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जैसे सबसे बड़े विकासशील देश में कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार के द्वारा उठाए गए कदम वाकई काबिले तारीफ है स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टी. ए. गेब्रेयेसस ने कहा है कि एक और जहां पूरा विश्व कोविड-19 वायरस को लेकर के अपने-अपने देशों में विभिन्न तरीकों से इस वायरस की रोकथाम में लगा है उसी तरह भारत में भी इस वायरस से निपटने के लिए हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं तथा गरीबों के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया है वो इस संकट की घड़ी में बेहद काम आएगा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य विकासशील देशों के लिए भारत को एक उदाहरण बताया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत के लिए जारी किए गए 24 अरब डॉलर के पैकेज का स्वागत किया. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 80 करोड़ लोगों के लिए खाने का मुफ्त राशन देने और अगले 3 महीनों के लिए गरीबों के लिए जो कदम भारत सरकार ने लिए हैं वो काफी अच्छे हैं इससे कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से निपटने के लिए काफी राहत देश को मिलेगी।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि विश्व की कई सरकारों ने सामाजिक कल्याण के लिए कुछ अच्छे कदम उठाए और ये सुनिश्चित किया कि उन लोगों को खाने-पीने और दूसरी जरूरी वस्तुओं की दिक्कत न हो जो इस संकट के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं।उन्होंने भारत के कदम की सराहना करते हुए अन्य देशों से अपने देश में इस तरह की मुहिम चलाने का आह्वान किया।

Ad
To Top