उत्तराखण्ड

कौतूहल का विषय बने हुए हैं मादा गुलदार के शावक, वन विभाग हुआ सतर्क………… खबर विस्तार से

गुलदार के शावक बने चिंता और कोतुहल का विषय

काशीपुर (सोनू)

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में आजकल लोगों के बीच में मादा गुलदार और उसके चार शावक कोतुहल और चिंता का विषय बने हुए हैं। सभी चारों शावकों को जन्म देने के बाद मादा गुलदार इन चारों शावको को जंगल में ले गई थी लेकिन आज गेहूं काटते समय ग्रामीणों के द्वारा गेहूं के खेत में एक बार फिर चारों शावकों के मिलने के बाद मादा गुलदार की दस्तक की आशंका के चलते ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं वही वन विभाग के लिए ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ इन चारों शावको की देखभाल की जिम्मेदारी भी आ गई है।
आपको बताते चलें कि आज से 3 दिन पूर्व उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के निवार मंडी गांव में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के निवास के पास गन्ने के खेत में ट्यूबेल के निकट गुलदार के 4 नवजात शावक मिले थे। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी तथा ग्रामीणों को जिस जगह गन्ने के खेत में गुलदार के सबक मिले थे वहां ना जाने की सख्त हिदायत दी थी। बीते रोज वन विभाग के दक्षिणी जसपुर पतरामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी के मुताबिक मादा गुलदार उस दिन रात को अपने साथ 3 शावकों को ले गई थी जबकि एक शावक को वह कल बीती रात्रि ले गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां नवनियुक्त राजस्व उपनरीक्षक को मिला प्रभार।।

बीते रोज विधायक आदेश चौहान से फोन पर वार्ता के बाद वन क्षेत्राधिकारी ने खेत के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। लेकिन आज एक बार फिर गन्ने के खेत से लगे गेहूं के खेत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मादा गुलदार के चारों नवजात शावक गेहूं के खेत में पड़े मिले। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक आदेश चौहान एवं वन विभाग को दी। विधायक आदेश चौहान ने मौके पर पहुंचकर मौके पर से जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसी बीच वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची तथा इन चारों नवजात शावकों को दुग्ध पान कराया। मादा गुलदार के यह चारों शावक स्थानीय ग्रामीणों के लिए कोतुहल के साथ-साथ चिंता का विषय भी बन गए हैं क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि मादा गुलदार इन चारों शावकों से महज कुछ ही दूरी पर बैठकर सारी गतिविधियां देख रही होगी। लॉक डाउन के चलते ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में आवाजाही ठप होने की वजह से जंगली जानवरों के द्वारा शहरी क्षेत्रों की तरफ रुख करना चिंता का विषय बन गया है। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व हरिद्वार तथा कोटद्वार तथा जंगलों से जुड़े आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवरों की दस्तक की खबरें मीडिया में पहले भी आ चुकी हैं। अब जसपुर के निवार मंडी गांव में गुलदार के चारों शावक सभी के लिए दहशत का पर्याय बन गए हैं।

Ad
To Top