पिथौरागढ़
कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के बीच अब पिथौरागढ़ में स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है जिले के निवासी जो जिले से बाहर विभिन्न प्रान्तों में रोजगार व नोकरी करते थे,कोविड-19 लॉक डाउन में अपने गृह जनपद में आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात कोरंटीन किया जा रहा है। इनकी रेंडम सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। पिथौरागढ़ जनपद में सोमवार 15 जून तक, जिले में कुल चिह्नित 94 संस्थागत कोरंटीन केन्द्र में 33 संचालित हैं । इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में भी प्रवासियों को क्वारण्टाइन किया जा रहा है।
जिले में सोमवार 15 जून तक
कुल 643 व्यक्ति संस्थागत कोरंटीन में हैं । इसके अतिरिक्त 7515 व्यक्ति होम/पंचायत क्वारण्टाइन में हैं, 30107 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। सोमवार 15 जून तक जिले से कुल 1317 व्यक्तियों के लैब सैम्पल लिए गए, जिसमें से 1190 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक जिले में कुल 53 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 28 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोमवार तक शेष 67 की जांच रिपोर्ट अभी आनी है । 15 जून तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 38192 व्यक्ति पिथौरागढ़ जिले में आए हैं। विदेशों से जिले में आए कुल 75 व्यक्तियों द्वारा 28 दिन का क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है।