मंडी में संयुक्त बैठक दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
काशीपुर
काशीपुर में आज लॉकडाउन का पालन करवाने तथा खाद्यान्न वितरण प्रणाली की स्थिति तथा उसमें सोशल डिस्टनसिंग को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के बीच एक संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया।
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति के गेस्ट हाउस में आयोजित संयुक्त बैठक में डीएम ऊधम सिंह नगर की अनुपस्थिति में ज़िले के पुलिस कप्तान बरिंदरजीत सिंह, ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बारे में उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डीएम ऊधम सिंह नगर की अनुपस्थिति में वह यहां आए हैं साथ ही बैठक में स्थानीय अधिकारियों के साथ राशन वितरण सामग्री में तेजी लाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुरानी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नही हो पाने के बावत आज मीटिंग करने के बाद कल से पुरानी सब्जी मंडी को आज से बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद सब्जी मंडी के विक्रेता को मोबाइल पास दे दिए जाएंगे जिससे गली मोहल्लों में जाकर वह सब्जी वितरण कर सकेंगे।
लॉक डाउन को लेकर एसएसपी ने कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए अब ड्रोन के सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि गली मोहल्लों में लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों की वीडियो बनाकर उनके नंबर पर मोहल्ले और उनका नाम लिखकर व्हाट्सएप कर दें। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस सारथियों, पूर्व सैनिक, एनसीसी, एनएसएस छात्रों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले की 170 किलोमीटर लंबी सीमा पर लॉक डॉउन का पालन करवाने पर पुलिस लगातार तत्पर है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सीमा पर अनावश्यक रूप से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाए तथा केवल व्यावसायिक और इमरजेंसी वाहनों को ही अनुमति दी जाए।




