देहरादून

कोविड-19–: 31 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद आंकड़ा पहुंचा 2235….

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है देर शाम 9:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरे स्वास्थ्य बुलेटिन मे 31 नए मरीज मिलने के साथ यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर के 25 35 हो गया है जबकि अब तक इस संक्रमण से 30 लोगों​की मौत हुई है इस तरह आज शाम को अल्मोड़ा से 03 ,चमोली से 04 , चंपावत से 01 , देहरादून से 11 , नैनीताल से 02 ,रुद्रप्रयाग से 02 , टिहरी.03 तथा उत्तरकाशी से 05 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। वही 61 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार नजर रखने से इस बीमारी से ठीक होने का ग्राफ भी बढ़ा है।

आज दोपहर 2:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 103 संक्रमित मिले थे तथा 20 मरीज स्वस्थ होकर डिसचार्ज हुए थे। इस तरह आज राज्य में कुल 134 नए केस सामने आए हैं। वहीं आज 81 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

Ad Ad
To Top