उधमसिंह नगर

कोविड-19-सिटी पेट्रोल यूनिट को भी किया गया सम्मानित,

कर्मवीर योद्धाओ का किया सम्मान

काशीपुर

देशभर में कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉकडाउन के दौरान काशीपुर में अपना फर्ज अदा कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहे पुलिसकर्मियों और सीपीयू कर्मियों का क्लीन एन्ड ग्रीन संस्था ने आदर सत्कार किया।

दरअसल आज नगर के चीमा चौराहे के साथ साथ नगर के टांडा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) और ट्रैफिक पुलिस के साथ होमगार्डों का काशीपुर की क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष नरेश बंसल के नेतृत्व में संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने फूल मालाओं और फल एवं बिस्किट प्रदान कर स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर संस्था ने चौराहों पर ड्यूटी के दौरान हाथ सेनेटाइज करने के उद्देश्य से तीन केनें वितरित की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि इनकी लॉकडाउन के दौरान कड़ी ड्यूटी को देखते हुए यह सब कम लगता है। वहीं सीपीयू के काशीपुर इंचार्ज पवन भारद्वाज ने इस कार्य एवं स्वागत सत्कार के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad
To Top