नैनीताल

कोविड-19-सर्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से की बात

हल्द्वानी
कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन चल रहे प्रदेश में मजदूरों एवं गरीबों के सामने खड़ी आ रही गंभीर आर्थिक समस्या को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से टेलिफोनिक वार्ता कर पीले राशन कार्ड धारकों को वन टाइम मुफ्त राशन मुहैया कराने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में मजदूरों की समस्याओं को देखते हुएअगले माह से उक्त राशन कार्ड धारकों को दोगुना राशन मुहैया कराया जाने की बात कही ।

श्रीमती ह्रदयेश ने श्री रावत से इस महामारी के दौरान गरीबों लोगों के राशन वितरण हेतु सर्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरुस्त कर गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था करने की भी बात की, जिस पर मुख्यमंत्री ने श्रीमती ह्रदयेश की अपील पर सहमति जताते हुए सर्वजनिक वितरण प्रणाली को और दुरुस्त करने के आदेश दिए।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में देश चुनौतीपूर्ण संकट का सामना कर रहा है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आमजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संकट की इस घड़ी में सहयोग दें।

Ad
To Top
-->