देश

कोविड-19-समाजिक संगठनों ने स्वास्थ्य टीम को किया सम्मानित

स्वास्थ्य कर्मियों का माल्यार्पण कर किया उत्साह वर्धन

पलियाकलां लखीमपुर खीरी।

नांवल करोना वायरस कोविड-19 मैं पूरे देश में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मचारी,पुलिस प्रशासन, एवं कोरोना वारियर्स जहांअपनी पूरी तरह से जान झौंके हुए हैं उन पुरोधा का मनोबल और बढ़ाने के लिए आज भाजपा नेता एवं समाजसेवी रवी गुप्ता ने नगर के कई सम्भांत नागरिकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलिया पहुंच कर आहर्निश सेवा में तत्पर केन्द्र अधीक्षक सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का माल्यार्पण एवं शाल ओढाकर स्वागत कियाऔर मिष्ठान खिलाकर उनकी सेवा भावना की सराहना की। 

इस अवसर पर मौजूद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर हरेंद्रनाथ वरुण,डाक्टर अजीत सिंह फार्मासिस्ट ए के पान्डेय,परसुराम सिंह,अंकित दीक्षित,बी एल चौधरी,राममोहनअवस्थी,गुलशीद खान,विजय पाल,निधी शाक्य,प्रग्या मिश्रा, रामयश वर्मा,दिनेश वर्मा,सन्नी वर्मा,सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने इस उत्साह वर्धन हेतु समाजसेवी रवी गुप्ता,रामचन्द्र शुक्ल,निरंकार प्रसाद बरनवाल, विश्वकान्त त्रिपाठी,आकाश गुप्ता,कमल नाग,सीताराम राठौर,रामसेवक,बब्बल सिंह,गीता अवस्थी,तनुजा सिहं,ममता जायसवाल,आदि का आभार जताया।

Ad
To Top
-->