उत्तराखण्ड

कोविड-19-शाहजहांपुर से पहुंचे युवक पर मुकदमा दर्ज भेजा आइसोलेशन वार्ड……

हल्द्वानी
शाहजहांपुर से छुपते छिपाते पैदल मार्ग एवं जंगल से होते हुए पहुंचे युवक को कालाढूंगी पुलिस ने अपराध संख्या-59/2020 धारा 188/ 269/270 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर उसको रामनगर चिकित्सालय में आइसोलेशन कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार महेश चंद्र पुत्र चंद्रशेखर निवासी ग्राम देवलचौड थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश से बिना अनुमति के अपने घर ग्राम दैवलचौड में आ गया है उक्त सूचना पर उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा मय फोर्स के मौके पर गये महेश चन्द्र से जब शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश से आने की अनुमति मांगी गई तो महेश चन्द्र द्वारा बताया गया कि उसके पास शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश से आने की कोई अनुमति नहीं थी वह छिपकर पैदल चलकर जंगल के रास्ते से अपने घर आ गया था महेश चन्द्र को बिना अनुमति के आकर लॉक डाउन के उल्लंघन पर उसके विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा पंजीकृत किया गया । तथा महेश चन्द्र को रामनगर आइसोलेशन में भेजकर पूरे परिवार को होमक्वारनटारन किया गया है।

Ad
To Top