उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2881 हुई
हल्द्वानी/देहरादूूून।उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2881 हो गया है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रुम कोविड-19 की ओर से मंगलवार को शाम सात बजे जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2881 हो गयी है।
प्रदेश में मंगलवार को सामने आए 50 नए मामलों में से सर्वाधिक 28 मामले उधमसिंह नगर के हैं जबकि देहरादून के 9,नैनीताल के 4,बागेश्वर तथा उत्तरकाशी के दो-दो,चमोली,चम्पावत और पौड़ी जिले से एक एक मामला सामने आया है।
वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और आज इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 120 रही जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2231 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।
बहरहाल राज्य में अभी कोरोना संक्रमण के 582 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग को आज 1147 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है,जो नेगेटिव आई है।
वहीं विभाग ने आज 2193 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।