देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितो 31 नए मरीज मिलने के साथ यह संख्या अब बढ़कर 1245, हो गई है साथ ही राज्य के लिए यह सुकून भरी खबर भी है कि कोरोना से पीड़ित आज 78 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है
दिन में 2:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में उत्तराखंड में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 1245 हो गई है शनिवार को 31 नए मरीज प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से सामने आए हैं जिनमें अल्मोड़ा से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं चमोली से छह लोग, देहरादून से चार लोग, नैनीताल से 3 पिथौरागढ़ से 8 टिहरी गढ़वाल से तीन और उत्तरकाशी से एक मामला कोरोनावायरस संक्रमण के पॉजिटिव का आया है। इसके अलावा दो प्राइवेट लैब में जांच में संक्रमित मामले आए हैं। अब राज्य में 422 मरीज ऐसे हैं जो ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं और अस्पतालों में उपचार कराने वाले केस 817 गए हैं।