उत्तराखण्ड

कोविड-19 ब्रेकिंग–: NAINITAL-अब तक कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर में हुई 4398 शिकायतें दर्ज, शत प्रतिशत हुई शिकायतें दूर, कार्य करता रहेगा 24 घंटे कोरोना कंट्रोल रूम।

हल्द्वानी

मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी ने बताया है कि कोविड 19 सम्बन्धित शिकायत एवं समाधान हेतु हल्द्वानी में विगत पांच माह से कन्ट्रोल रूम संचालित है, भविष्य मे भी यह कन्ट्रोल रूम यथावत कार्य करता रहेगा। उन्होने बताया कि 24 घंटे कार्यरत कन्ट्रोल रूम मे शिफ्टवार अधिकारियों एवं कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गयी हैै। उन्होने जनसाधारण से अपील की है कि कोविड 19 सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने, समस्या के समाधान तथा किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कन्ट्रोल रूम के लैंडलाइन नम्बर के अलावा मेल आईडी पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
कन्ट्रोल रूम के प्रभारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार ने बताया है कि कन्ट्रोल रूम में लैडलाइन नम्बर 05946-281234 तथा 05946-253850 निरंतर कार्यरत है। उन्होने बताया कि कन्ट्रोल रूम की मेल आईडी coronacontrolroomntl@gmail.com है। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देश के बाद हल्द्वानी में कोविड 19 कन्ट्रोल रूम विगत 24 मार्च से निरंतर कार्यरत है, वर्तमान तिथि तक कन्ट्रोल रूम में 4398 शिकायतेें दर्ज हुई जिनमे से शतप्रतिशत शिकायतो का निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतें तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु हस्तान्तरित कर दी जाती है।

Ad
To Top